Saturday, June 13, 2020

त्रिभुज के केंद्र(लम्बकेन्द्र, परिकेन्द्र, केन्द्रक, अन्तःकेन्द्र)पर आधारित प्रश्नों को समझना एवं सत्यापन करना

Geogebra रिसोर्स के माध्यम से त्रिभुज के विभिन्न केंद्रों (लम्बकेंद्र, केन्द्रक, परिकेन्द्र और अन्तःकेंद्र) पर आधारित प्रश्नों

जैसे-
  • समकोण त्रिभुज का लम्बकेन्द्र कहां स्थित होता है?
  • त्रिभुज का केन्द्रक माध्यिका को किस अनुपात में बांटता है?
  • किसी त्रिभुज का कौन सा केंद्र, उसके शीर्षों से बराबर दूरी पर होता है?
  • किसी त्रिभुज का वह केंद्र जो उसकी भुजाओं से लंबवत दूरी पर होता है?

आदि

को समझना एवं स्वयं करके सत्यापन करना ।

यह #रिसोर्सकैसेकाम_करतते है, पूरा वीडियो देखने के  लिए  हमारे यूट्यूब चैनल की नीचे दी गयी #लिंक पर क्लिक करें
https://youtu.be/7jWeVW4lCug


और यदि आप #हैंड्सऑनप्रैक्टिकल एवं एनीमेशन का #हैंड्सऑनएक्सपीरियंस करना चाहते है तो नीचे दी गयी #Geogebra रिसोर्स लिंक्स पर क्लिक करें
https://www.geogebra.org/m/p2ykru8p

No comments:

Post a Comment