Monday, February 4, 2019

Geogebra रिसोर्स का नाम : रेखाएं एवं तिर्यक रेखा

विवरण:
जब दो रेखाओं को एक तिर्यक रेखा काटती है, तो कुल आठ कोण बनाते हैं। बाह्य क्षेत्र में बने चार बाह्य कोण तथा अंतः क्षेत्र में बने चार अंतः कोण कहलाते हैं
साथ ही साथ  विशेष प्रकार के कोण - संगत कोण , एकांतर कोण बनते हैं

कैसे प्रयोग करें:
इस geogebra रिसोर्स में प्रत्येक चेक बॉक्स में क्लिक करके और dot को एनिमेट करके विभिन्न प्रकार के कोणों की स्थिति  को समझ सकते हैं।

No comments:

Post a Comment