Monday, February 4, 2019

Geogebra रिसोर्स का नाम: समांतर रेखा एवम तिर्यक रेखा

विवरण:
जब दो समांतर रेखाओं को एक तिर्यक रेखा काटती है ,तो बने विशेष प्रकार के कोण -संगत कोण और एकांतर कोण बराबर होते है ।

कैसे प्रयोग करें:
दिए geogebra रिसोर्स से हम इसको सत्यापित करके देख सकते है, इसमें दो समांतर रेखाओं और एक तिर्यक रेखा पर स्थित दो बिंदुओं को एनिमेट करके कोणों के मान बदलकर देखते है तो संगत कोण(अंतः एवं बाह्य) तथा एकांतर कोण( 'Z' आकृति, अंतः एवं बाह्य) में परिवर्तन के साथ समानता रहती है ।

No comments:

Post a Comment