Wednesday, February 6, 2019

Geogebra रिसोर्स का नाम: एक चरीय रेखीय समीकरण

विवरण:
दिए geogebra रिसोर्स का प्रयोग हम एक चरीय रेखीय समीकरण के हल से प्राप्त मान को चेक कर सकते है।

कैसे प्रयोग करें:
इसमें सबसे पहले नया समीकरण वाले बटन पर क्लिक करके नया समीकरण प्राप्त करते हैं, इसके बाद दो प्रकार के समीकरण आते है ऊपर तरफ योग संक्रिया वाले व नीचे तरफ गुणन संक्रिया वाले ।
मान प्राप्त करके दिए बॉक्स में मान भरने के बाद enter दबाने पर मान चेक किया जा सकता है, इसी प्रकार दूसरे समीकरण को हल करने के पश्चात प्राप्त मान(केवल भिन्न संख्यात्मक मान लिखें) को चेक किया जा सकता है।
पुनः अगले प्रश्नों के लिए नया समीकरण पर क्लिक करें ।

No comments:

Post a Comment