Wednesday, February 6, 2019

Geogebra रिसोर्स का नाम: त्रिभुज में विभिन्न केंद्र

विवरण:
दिए geogebra रिसोर्स के प्रयोग से किसी त्रिभुज में परिकेन्द्र, अन्तःकेन्द्र,केन्द्रक या गुरुत्व केंद्र और लम्ब केंद्र को आसानी से समझा जा सकता है।

कैसे प्रयोग करें:
इसमें परिकेन्द्र, अन्तःकेन्द्र, केन्द्रक और लम्बकेन्द्र की रचना को बने क्रमशः चेक बॉक्स पर क्लिक करके उसकी सम्पूर्ण रचनात्मक प्रक्रिया को क्रमशः आये हुए चेक बॉक्स पर क्लिक करते हुए समझा जा सकता है
यह ध्यान देना जरूरी है कि एक बार में एक प्रकार के केंद्र की प्रक्रिया को समझा जाये, उसके पूर्ण होने पर सभी चेक बॉक्स को अनचेक कर दिया जाए ।

No comments:

Post a Comment