Wednesday, February 6, 2019

Geogebra रिसोर्स का नाम: कोण का समद्विभाजक

विवरण:
दिए Geogebra resource के प्रयोग से कोण के समद्विभाजक की रचना को आसानी से समझा जा सकता है।

कैसे प्रयोग करें:
इसमें पहले कोण स्लाइडर से कोण का मान परिवर्तित कर लेते है अर्थात हमें किस कोण का समद्विभाजक ज्ञात करना है, उसके बाद नीचे दिए गए वृत्त वाले स्लाइडर से वृत्तीय चाप को निश्चित कर लेते है कि दोनों वृत्तीय चाप एक दूसरे को काट रहा हो, इस प्रकार रचनात्मक रूप से कोण का समद्विभाजक को देख सकते हैं।

No comments:

Post a Comment