Wednesday, February 6, 2019

Geogebra रिसोर्स का नाम: किसी त्रिभुज के तीनों अंतः कोणों का योग 180° के बराबर होता है, इसको सत्यापित किया जा सकता है।

कैसे प्रयोग करें:
दिए geogebra रिसोर्स से हम यह सत्यापित कर सकते है, इसमें दिए त्रिभुज के तीनों शीर्ष बिंदुओं को एनिमेट करके कोणों के मान बदल सकते है और जैसे ही मान बदलते है वैसे ही बगल में बने अर्द्ध वृत्तखंड में उन कोणों के सापेक्ष मान में परिवर्तन हो जाता है।
इस प्रकार तीनो अंतः कोण मिलकर एक सरल कोण का निर्माण करते है जो 180° के बराबर होता है।

1 comment: